ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: यूसीसी के तहत पेपर लैस रजिस्ट्री,मैरिज रजिस्ट्रेशन, रजिस्टर्ड वसीयत पर रोक लगाने को लेकर आक्रोशित दर्जनों अधिवक्ताओं ने कार्यालय में पहुंचकर नारेबाजी करते हुए जमकर हंगामा किया। अधिवक्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा जब तक यूसीसी कानून संशोधन कर वापस नहीं करेगी सरकार रजिस्ट्री नहीं होने देंगे। अधिवक्ताओं ने एसडीएम डॉ अमृता शर्मा को भी ज्ञापन देकर कार्रवाई करने की मांग की।
इस दौरान बाजपुर बार एसोसिएशन के अधिवक्ता अजीम अहमद एवं सूरज कुमार शर्मा ने कहां सरकार द्वारा बनाए जा रहे नए कानूनों को वापस लेने की मांग की और मांग पूरी नहीं होने पर जिले के साथ प्रदेशभर में अधिवक्ताओं द्वारा आंदोलन चलाने की चेतावनी दी।
उन्होंने कहा अधिवक्ताओं ने प्रदेश सरकार द्वारा यूसीसी के तहत पेपर लैस रजिस्ट्री को लागू करने, मैरिज रजिस्ट्रेशन और रजिस्टर्ड वसीहत पर लगाई गई गई रोक पर आक्रोश व्यक्त किया। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कोई भी अधिवक्ता रजिस्ट्री नहीं कराएगा और रजिस्ट्रार कार्यालय में बैठे अधिकारियों से भी रजिस्ट्री न करने की अपील की गई है। उन्होंने कहा है कि किसी भी कीमत पर रजिस्टर कार्यालय में रजिस्ट्री नहीं होने दी जाएगी जब तक सरकार कानून में संशोधन कर वापस नहीं लेती किसी भी कीमत पर रजिस्ट्री, कोर्ट मैरिज,रजिस्टर्ड वसीयत नहीं होने देंगे।सरकार द्वारा इस पर जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो जिले से लेकर पूरे राज्य में आंदोलन चलाया जाएगा। इस मौके पर इकबाल हुसैन,हीरा शर्मा,उज्जवल सिंह,वसीम अहमद,दिनेश शर्मा,कमल किशोर,,हरपाल सिंह, जुल्फिकार,अनिकेत मैनी आदि मौजूद थे।