रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर।
बागपत/पुलिसअधीक्षक अर्पित विजय वर्गी ने बड़ा फेरबदल किया है 16 पुलिस अफसरों का तबादला कर दिया एसपी ने शिवदत्त को सिंघावली अहीर से बिनौली थाना निरिक्षक व सुखपाल को चादीनंगर से निरिक्षक अपराध दोघट, जनार्दन निरिक्षक रमाला से अपराध शाखा, कुलदीप सिंह सिरोही थाना बिनौली से पी0 आर0 ओ0 प्रभारी मीडिया सैल , प्रदीप ढौडियाल, प्रभारी निरीक्षक थाना साईबर से पीआरओ, जितेंद्र कुमार पीआरओ से प्रभारी निरीक्षक रमाला , महेन्द्र पाल प्रभारी निरीक्षक रमाला से प्रभारी निरीक्षक थाना साईबर, विनोद कुमार निरीक्षक थाना बडौत से निरीक्षक अपराध रमाला सोनवीर सिंह पीआरओ प्रभारी मिडिया सैल से थाना शिंघावली अहीर आदि का हुआ तबादला हुए निरीक्षक एवं उपनिरीक्षक को निर्देशित किया जाता है कि अपने-आप ने नव नियुक्ति स्थान पर तत्काल आमद कराना सुनिश्चित करें एसपी ने निर्देशित किया किया गया कि अपने करते हुए प्रति सजग रहे ऐसा कोई कार्य न करें जिससे पुलिस की छवि धूमिलो और निर्देशों का निष्ठा पूर्वक पालन करें।