ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: बहुउद्देशी प्रथम बाजपुर किसान सेवा सहकारी समिति में हो रहे संचालक मंडल चुनाव में वोटर लिस्ट से नाम गायब होने की शिकायत पर एसडीएम अमृता शर्मा ने कार्यालय का निरीक्षण करते हुए कार्यालय में मौजूद अधिकारियों से मामले की जानकारी ली और दो रजिस्टरों को कब्जे में ले लिया।बता दें कि बाजपुर के रामराज रोड स्थित प्रथम किसान सेवा सहकारी समिति में हो रहे संचालक मंडल चुनाव में मुंडिया पिस्तौर क्षेत्र के 70.80 नाम वोटर लिस्ट से गायब होने पर एडवोकेट अजीम अहमद ने एसडीएम अमृता शर्मा को ज्ञापन देकर मामले की जांच कराए जाने की मांग की थी।इसी के चलते एसडीएम अमृता शर्मा समिति कार्यालय में पहुंची जहां उन्होंने अधिकारियों से जानकारी ली इस दौरान एसडीएम अमृता शर्मा ने मौके पर दो रजिस्टरों को कब्जे में ले लिया साथी एसडीएम अमृता शर्मा ने मौके पर मौजूद सचिव वह कर्मचारियों की फटकार लगाई।इस दौरान एडवोकेट अजीम अहमद ने बताया मामले से संबंधित समिति के अधिकारियों से सूचना मांगी गई है उन्होंने कहा कि सूचना के बाद हाईकोर्ट में अधिकारियों के खिलाफ याचिका दायर की जाएगी।वही एसडीएम अमृता शर्मा ने बताया किसान सेवा सहकारी समिति में मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए जाने की शिकायत प्राप्त हुई थी। जिसको लेकर आज कार्यालय का निरीक्षण किया गया है और रजिस्टरों से किसी भी तरह की छेड़छाड़ ना हो इसके लिए दो रजिस्टर को कब्जे में लिया गया है।उन्होंने बताया कि मामले में अग्रिम जांच के लिए जिला सहायक निबंधक सहकारी समिति को पत्र भेजा जा रहा है।