ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार
कन्नौज। निजी कार्यक्रम में शामिल होकर बाइक से वापस घर लौट रहे एक बिजली कर्मी को तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई।
बताते चलें कि, तिर्वा कोतवाली के सखौली गांव निवासी 25 वर्षीय अनूप पुत्र वीरेंद्र दोहरे बिजली विभाग में ठेकेदारी पर मीटर रीडिंग की ई बिलिंग का कार्य करते थे। बीते मंगलवार को अनूप अपनी ससुराल जसपुरापुर के निकट मक्कापुर्वा गांव गये हुये थे। मंगलवार की रात एक कार्यक्रम में शामिल होकर अपनी बाइक से वापस घर लौटने के दौरान लोहामढ़ गांव के निकट जैसे ही अनूप पहुंचे, तभी किसी तेज रफ्तार वाहन ने अनूप की बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद जहां वाहन चालक मौके से भाग निकलने में सफल हो गया, वहीं आसपास मौजूद लोगों ने सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुये अनूप को उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज तिर्वा भिजवाया।
मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान अनूप की मौत हो गई। घटना की जानकारी पर मेडिकल कॉलेज पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।
मामले की सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची। यहां बुधवार को अनूप के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया था।
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि,पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद घटना की तस्वीर सामने आ सकेगी।
परिजनों द्वारा अगर कार्यवाही की बात कही जाती है, तो कार्यवाही की जायेगी।
पुलिस घटना का सच जानने को सीसीटीवी कैमरों की भी तलाश कर रही है। जिससे दुर्घटना करने वाले वाहन चालक की तलाश की जा सके।