ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार
कन्नौज। मुस्लिम समाज की एक युवती ने समाज के ही एक युवक पर निकाह करने के वादे कर प्रेमजाल में फंसाकर ब्लैकमेलिंग करने और पैसे लेने का आरोप लगाया है।
मामला कन्नौज जिले के सदर कोतवाली के गांव पनसारियन मोहल्ले का बताया गया है। युवती ने कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। बताते चलें कि उपरोक्त मोहल्ले की निवासी युवती का कहना था कि सदर कोतवाली कन्नौज के ही सैय्यद बजरिया मोहल्ले के निवासी फैजान पुत्र मोबीन ने निकाह के नाम पर दो साल पूर्व प्रेमजाल में फंसाया। जिसके बाद दोनों का मेल मिलाप शुरू हो गया। युवती का कहना था कि,इस दौरान युवक ने युवती से पैसे भी कई बार लिये और सोने की बाली भी ले लीं। युवती का कहना था कि, जब युवक से शादी करने को कहा गया, तो उसको ब्लैकमेल किया जाने लगा और अभद्रता भी की गई।
युवती ने अपनी शिकायत में पुलिस से मांग की है कि, युवक के पास उसके खिलाफ साक्ष्य भी मौजूद हैं जिससे उसको ब्लैकमेल किया जा रहा है। इन साक्ष्यों को बरामद किया जाय, और युवक के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाय।
उपरोक्त मामले को लेकर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।