फिरोजाबाद –
नसीरपुर थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बुधवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। महाकुंभ से दिल्ली लौट रही एक कार अज्ञात वाहन से टकरा गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसा सुबह करीब 4:30 बजे एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 52.600 किलोमीटर पर हुआ। मृतकों में दिल्ली के आजादपुर के 35 वर्षीय कुणाल, 20 वर्षीय प्रेमलता कुमारी और 45 वर्षीय रंजीत शामिल हैं। तीनों मूल रूप से बिहार के नवादा जिले के खानपुर गांव के रहने वाले थे।घायलों में 23 वर्षीय कार चालक माधव, जो उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का रहने वाला है।
इसके अलावा 40 वर्षीय रूपा देवी और रीता देवी भी घायल हुई हैं। दोनों महिलाएं दिल्ली के आजादपुर की रहने वाली हैं। पुलिस ने घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नसीरपुर थाने के इंस्पेक्टर के अनुसार, प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण चालक को झपकी आना हो सकता है।