ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार
कन्नौज। आमजनों की सहायता और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिये कन्नौज पुलिस ने एक और कदम बढ़ाया है।
बुधवार को जिले के पुलिस कप्तान विनोद कुमार ने एएसपी अजय कुमार, क्षेत्राधिकारी तिर्वा प्रियंका वाजपेयी सहित तिर्वा कोतवाली प्रभारी जितेंद्र प्रताप सहित पुलिसबल की मौजूदगी में तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के तिर्वा कन्नौज मार्ग स्थित बेहरिन गांव और तिर्वा बेला मार्ग पर अहेर गांव में नवनिर्मित पुलिस चौकी की स्थापना के लिये भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। इस मौके पर प. नंदराम शास्त्री द्वारा दोनों कार्यक्रमों को विधि विधान के साथ संपन्न कराया गया।
एस.पी विनोद कुमार ने इस अवसर पर कहा कि, पुलिस चौकियों के लिये आवंटित भूमि पर जल्द ही पुलिस चौकियों की स्थापना के बाद शुभारंभ भी किया जायेगा। नवीन चौकियों के निर्माण से लोगों की सुरक्षा व्यवस्था में मजबूती के अलावा आमजन को पुलिस सहायता भी मिलने में आसानी हो जायेगी।
इस दौरान अहेर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों को सम्मानित भी किया गया। स्थानीय लोग भी कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मौजूद नजर आये।