बिजली बिल की बसूली करने गई टीम से गांव के ग्रामीणों ने बिजली विभाग की टीम से की अभद्रता

schedule
2025-02-19 | 17:04h
update
2025-02-19 | 17:04h
person
hi
domain
eastindiatimes.in

ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार

कन्नौज। बिजली बिल की बसूली को गई टीम से गांव में मारपीट और अभद्रता का प्रयास किया गया। टीम ने पुलिस को आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही को लेकर लिखित शिकायत की है।
बताते चलें कि, जिले के कूल्हापुर सतवारी निवासी अखिल उर्फ रिंकू पुत्र ईश्वरदयाल ने बताया कि वह विद्युत वितरण उपखंड गुरसहायगंज के अंतर्गत 33/11 के.वी.उपकेंद्र अनौगी में संविदा लाइनमैन के पद पर कार्यरत है। विगत दिन वह अपनी टीम के साथ करीब सवा तीन बजे उपरोक्त गांव में राजस्व वसूली करने गया था।
इस दौरान गांव के ही बेंचेलाल पुत्र रामबहादुर, कमलेश पुत्र मोहनलाल, जिसमें बेंचेलाल पर बकायेदारी 27270 रुपये जमा करने की बात कही गई। इस पर उपरोक्त ग्रामीण टीम के साथ अभद्रता पर उतारू हो गये। टीम के लोगों के साथ गालीगलौज, धक्का मुक्की,बिजली बसूली मसीन को भी प्रभावित किया गया। सरकारी वसूली के दस्तावेज भी फाड़ दिये गये। मामले को भांप कर बिजली टीम के सदस्य मौके से लौट आये। टीम के दीपक कुमार के अलावा देवेंद्र कुमार, आनंद मोहन, पुष्पेंद्र कटियार, अनिल कुमार, रिंकू, जितेंद्र कुमार ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर दोषियों पर कार्यवाही की मांग की है।

Advertisement

Post Views: 18
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
eastindiatimes.in
Privacy & Terms of Use:
eastindiatimes.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
19.02.2025 - 23:09:08
Privacy-Data & cookie usage: