बड़ौत:-
नगर स्थित राज पैलेस में दुल्हन बनी पायल सुपुत्री ओपेन्द्र चौहान को आँखें के पर्यावरण रक्षक मास्टर राकेश सरोहा, शैली चौधरी, युवराज सूर्या, एडवोकेट रविकुमार एवं समाजसेवी आर०आर०डी० उपाध्याय ने विवाह संस्कार में पौधा रोपण संस्कार अभियान के तहत पौधा भेट कर शादी की प्रत्येक वर्षगांठ पर पौधा रोपण करने का संकल्प दिलाया।
पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश देते हुए शैली चौधरी ने कहा प्रदूषित पर्यावरण दुनियाँ के लिए गम्भीर समस्या है। जिसका एक मात्र समाधान प्रकृति व पर्यावरण के प्रति जागरूकता है। मास्टर राकेश सरोहा ने कहा पौधों का रोपण जीवन के लिए एक सुरक्षा कवच है। जिसको बनाये रखने के लिए हम सभी पौधों का रोपण कर सहयोग करना चाहिए।
इस अवसर पर मदनपाल चौहान, ऋषभ बालियन, देवेन्द्र सिंह बालियन, शैलेन्द्र, भूपेन्द्र, रविन्द्र, विनय, विजय, आशु, प्रिन्स, वंश, विराज, राकेश सरोहा, एडवोकेट रविकुमार, युवराज सूर्या उपाध्याय, रीना देवी, शैली, मंगला देवी आदि उपस्थित रहे।