रिपोर्ट सुदेश वर्मा।
बागपत/ बडौत/बिनौली पुलिस ने एक वांरटी को किया गिरफ्तार कर लिया, जनपद में अपरधो की एवं वांरटी की धर पकड़ के लिए अभियान चला रखा है जिसके अंतर्गत दरोगा रामकिशन सिंह व यशविन्द्र सिंह ने कस्बे में दबिश देकर कल्लू ऊफ लालबहादुर पुत्र धनपत निवासी कस्बा बिनौली से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया