रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर।
बागपत / बडौत/थाना छपरौली पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक को एक अवैध तंमचा 12 बोर एक कारतूस साथ पकड़ा। दरोगा अनुज कुमार, जितेन्द्र कुमार, राजवीर सिंह के साथ मिलकर छपरौली टाडा मार्ग पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे तभी छपरौली कस्बे की ओर से एक युवक आता हुआ दिखाई दिया युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से एक तमंचा व कारतूस बरामद किया पकड़े गए आरोपी युवक ने अपना हर्षित पुत्र मोरध्वज निवासी ग्राम सिकन्दर थाना हरदी जनपद बहराइच बताया पुलिस ने आरोपी युवकजेल भेज दिया।