ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार
कन्नौज। गाड़ी चलाते समय अचानक ड्राइवर को झपकी आने पर गुरुवार को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर उड़ीसा से अयोध्या दर्शन करने के बाद वृदांवन मथुरा दर्शन करने जाते समय एक कार अनियंत्रित होने के कारण डिवाइडर से टकराकर पलट गई। दुर्घटना में पांच लोग मामूली घायल हो गए। घायलों में 45 वर्षीय विजय कुमार,35 वर्षीय घनेश्वर,38 वर्षीय निरंजन कुमार,50 वर्षीय रतेंद्र कुमार,35 वर्षीय रत्नाकर निवासीगढ़ उड़ीसा, कार से लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे के रास्ते उड़ीसा से अयोध्या दर्शन करने आये थे। वहां से वृदांवन मथुरा दर्शन करने जाने के लिये रवाना हुये थे।
गुरुवार की सुबह 11 बजे के करीब जैसे हो कार सवार एक्सप्रेस वे पर कन्नौज जिले के थाना ठठिया क्षेत्र के इनायतपुर गांव के निकट किलोमीटर 208 पर पहुंचे ही थे। तभी अचानक ड्राइवर को झपकी आ गई और इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। दुर्घटना में उपरोक्त सभी कार सवार घायल हो गये।
मामले की जानकारी पर यूपीडा टीम और एक्सप्रेस वे पर चौकी ठठिया इंचार्ज नन्हें लाल ने दुर्घटना में घायल लोगों को एंबुलेंस की मदद से उपचार हेतु तिर्वा मेडिकल कॉलेज भिजवाया। दुर्घटनाग्रस्त कार को टोल प्लाजा के चौकी ठठिया पर खड़ा करवा दिया गया है। एक्सप्रेस वे पर ठठिया चौकी इंचार्ज नन्हें लाल ने बताया कि ड्राइवर को झपकी आने के कारण गाड़ी डिवाइडर से टकराकर पलट गई थी।गाड़ी में बैठे लोग मामूली रूप से घायल हुए थे। फिर भी घायलों को मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान पांचों घायलों की हालत में सुधार होने पर सभी अपने गंतव्य को रवाना हो गये।