महाशिवरात्रि का पुरा महादेव मंदिर पर लगने वाले ऐतिहासिक मेले को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए डीएम व पुलिस अधीक्षक ने मेला परिसर का लिया जायजा

schedule
2025-02-20 | 17:04h
update
2025-02-20 | 17:04h
person
hi
domain
eastindiatimes.in

रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर/

बागपत / परशुरामेश्वर महादेव मंदिर पुरा में महाशिवरात्रि के प्रसिद्ध ऐतिहासिक मेला 25 फरवरी से 27 फरवरी तक संपन्न होने जा रहा है इसके दृष्टिगत जिलाधिकारी अस्मिता लाल व पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने मंदिर मेला परिसर का स्थलीय निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया इस मेले में काफी संख्या में श्रद्धालु कावड़िया हरिद्वार एवं विभिन्न स्थानों से पैदल पवित्र गंगाजल लाकर शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हैं जनपद के पुरा महादेव मंदिर की मान्यता प्राचीन समय से मानी जाती है फाल्गुन मास की महाशिवरात्रि के प्रसिद्ध ऐतिहासिक मेले की तैयारियों के संबंध में जिलाधिकारी ने मेले के दृष्टिगत साफ सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से संपन्न कराने जाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया इस मेले को 5 ज़ोन व12 सेक्टर में विभाजित किया गया है ।साफ सफाई पेयजल आपूर्ति प्रकाश यातायात इत्यादि की व्यवस्था के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगा दी गई है मेला परिसर को साफ सुथरा रखना सब की प्राथमिकता है मेला परिसर में जगह-जगह डस्टबिन लगाए जाने के लिए भी निर्देशित किया
श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा न हो ।जिसमें 26 फरवरी को 11बजकर 8मिनट पूर्वाहन पर झंडारोहण किया जाएगा ।
डीएम ने कहा की कावड़िया व शिव भक्तों को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो उनके लिए अच्छे मार्ग की ,मेडिकल पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था हो मार्गो की साफ-सफाई अच्छे से होनी चाहिए ।
पूरा महादेव मंदिर परिसर में पक्की मजबूत बैरिकेटिंग को देखा और जलाभिषेक करने में किसी शिव भक्त को भी असुविधा नहीं होनी चाहिए जलाभिषेक के समय जनता एक स्थान पर एकत्रित ना हो सभी संबंधित विभागों को जो जिम्मेदारी श्रद्धालुओं की सेवा के लिए दी गई है इसमें कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी अपनी ड्यूटी को ईमानदारी के साथ करें अपने से संबंधित स्थलों का स्थलीय निरीक्षण कर लें।

Advertisement

Post Views: 157
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
eastindiatimes.in
Privacy & Terms of Use:
eastindiatimes.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
20.04.2025 - 17:29:54
Privacy-Data & cookie usage: