ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरोचीफ ताहिर कुरैशी
मथुरा – नेहरू युवा केंद्र (मेरा युवा भारत) मथुरा, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय , भारत सरकार द्वारा आयोजित राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक साक्षात्कार आज दिनांक २० फरवरी 2025 को राजीव भवन मथुरा में मुख्य विकास अधिकारी मथुरा मनीष मीना की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। साक्षात्कार समिति में डा. ललित मोहन शर्मा प्राचार्य बी एस ए डिग्री कालेज मथुरा, यतेन्द्र सिंह जिला युवा अधिकारी नेयुके मथुरा, डा. अशोक कुमार कौशिक, कार्यक्रम अधिकारी एन एस एस के आर डिग्री कालेज मथुरा व श्री शांतनु कुमार, कार्यक्रम अधिकारी एन एस एस बी एस ए डिग्री कालेज मथुरा चयन समिति के सदस्य के रूप में भूमिका निभाई। साक्षात्कार में ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन करने वाले 84 पंजीकृत अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया। जिला युवा अधिकारी श्री यतेन्द्र सिंह ने बताया कि उक्त साक्षात्कार में भाग लेने वाले युवाओं में से प्रत्येक ब्लाक के लिए 03 योग्य स्वयं सेवकों का चयन किया जाएगा ।इसी के साथ ये भी साझा किया कि इन नवनियुक्त राष्ट्रीय स्वयं सेवकों की सेवाओं से मुख्यतः डिजिटल कृषि मिशन को ग्रामीण स्तर पर आगे बड़ाने के लिये बल मिलेगा ।
उक्त साक्षात्कार में सहयोगी के रूप में केन्द्र के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक रामवीर शर्मा, पूर्व स्वयंसेवक रमन चतुर्वेदी व अनुपम सिंह , विकास रावत आदि ने सहयोग किया।