ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
जिलाधिकारी के निर्देश पर सोमवार को श्रम प्रवर्तन, जिला प्रोबेशन अधिकारी और चाइल्ड हेल्पलाइन की संयुक्त टीम ने नगर में छापेमारी कर 11 दुकानों से 9 बाल श्रमिकों को पकड़ा। इस दौरान दुकानों के चालान किए गए और दुकानदारों को बाल श्रम न कराने की सख्त हिदायत दी गई। इससे हड़कंप मच गया।
संयुक्त टीम ने पुलगालिब से अभियान की शुरुआत की और शरीफ रेडीमेड, अतुल रेडीमेड, केएम साड़ी सेंटर, अजीम रेडीमेड, जैन गजक भंडार, रस्तोगी जनरल स्टोर समेत कई प्रतिष्ठानों पर जांच की। जांच के दौरान बाल श्रमिक काम करते पाए गए, जिसके बाद कार्रवाई की गई। इसके अलावा, टीम ने लोहाई बाजार, मुख्य चौराहा, भूसा चौराहा, पृथ्वीदरवाजा सहित अन्य स्थानों पर दुकानदारों, होटल और रेस्टोरेंट संचालकों को जागरूक किया और बाल श्रमिकों को स्कूल भेजने की अपील की। जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल चंद्र, श्रम प्रवर्तन अधिकारी अनिल कुमार, एसटी फतेहगढ़ प्रभारी निरीक्षक हरिनंदन ओझा, चाइल्ड हेल्पलाइन की संचालिका आकृति व ज्योति, वन स्टॉप सेंटर की पूजा और बाल संरक्षण अधिकारी सचिन सिंह अभियान में शामिल रहे। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि शासन की स्पॉन्सरशिप योजना के तहत जिन बच्चों के माता-पिता का निधन हो चुका है, उन्हें स्कूल भेजने पर चार हजार की आर्थिक सहायता दी जाएगी। यह अभियान आठ दिनों तक जारी रहेगा, हालांकि परीक्षा के कारण ब्लॉक खंड शिक्षा अधिकारी और नायब तहसीलदार पहले दिन शामिल नहीं हो सके।