रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर।
बागपत / जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने कलेक्ट्रेट सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक कर सम्बंधित को आवश्यक निर्देश दिए।
दिव्यांग बच्चों की कम उपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त की इसमें सुधार करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि स्कूल का स्ट्रक्चर जो ठीक नहीं है उसे ग्राम पंचायत को प्रस्ताव भेजा जाए और उसे ठीक करा जाए उन्होंने यह भी निर्देश दिए की जिन विद्यालयों में पीडब्ल्यूडी की रिपोर्ट के आधार पर भवन झज्जर हो चुके हैं कक्षाएं चलाना असंभव है उसे निष्प्रयोज घोषित किया जाए उनमें कक्षाएं न चलाई जाए ,उन्होंने दिव्यांग शौचालय, रैंप, रेलिंग पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए उन्होंने कहा के हैंड वॉश बच्चों के आधार पर लगाए जाएं स्कूल में फर्नीचर की व्यवस्थाएं मेनू के आधार पर स्कूल में खाना बनाया जाए बिल्डिंग के गेट पर पेंटिंग आवश्यक हो उन्होंने पीएम श्री विद्यालयों बरवाला,सुजती असारा, सिसाना, रोशनगढ़ कांठा के विद्यालयों का समस्त खंड विकास अधिकारियों को सर्वे करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा जिन दिव्यांग विद्यार्थियों पर पर दिव्यांग उपकरण नहीं है कैंप लगाकर उन्हें उपकरण उपलब्ध कराये जाए जो अध्यापक दिव्यांग बच्चों को नहीं पढ़ पा रहे हैं और समर्थ पोर्टल पर दिव्यांग बच्चों की उपस्थिति भी काम है इसमें 55 प्रतिशत उपस्थिति होने पर नाराजगी व्यक्त की और ऐसे अध्यापकों का वेतन रोकने के निर्देश दिए ।
विद्यार्थियों के जन्म प्रमाण पत्र ,आधार कार्ड में किसी भी तरह की लापरवाही ना हो इसे गंभीरता से लेकर इस कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएं साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए स्कूलों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने के डीएम ने यह भी निर्देश दिए की सफाई कर्मी स्कूल में सफाई करने के लिए प्रति दिन जाए अध्यापक की उपस्थिति के आधार पर ही उनका वेतन आहरित किया जाएगा।
ने जिला पोषण समिति की बैठक की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए उन्होंने कहा आंगनबाड़ी केंद्रों में जो ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत कार्य होने उन्हें समय अंतर्गत पूर्ण किया जाए।
ने जिला पोषण समिति की समीक्षा बैठक कर संबंधित अधिकारियों का आवश्यक निर्देश दिए उन्होंने 181 आंगनवाड़ी केंद्रों पर पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग व बाला पेंटिग,59 पर पोषण वाटिका का कार्य करने के ग्राम पंचायतों को निर्देश दिए एक सप्तहा में आंगनवाडी की भर्ती प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा भर्ती निष्पक्ष पारदर्शी रूप से संपन्न कर ली जाए ।जनपद में 1338 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी अखिलेश कुमार चौबे ,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गीता चौधरी जिला कार्यक्रम अधिकारी नागेंद्र मिश्रा ,मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर एस के चौधरी सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।