ईस्ट इंडिया टाइम्स एस पी कुशवाहा
देवरिया/तहसील भाटपाररानी अंतर्गत विकासखंड बनकटा में सर्वदेव लाल कुशवाहा द्वारा निर्माणाधीन कोल्ड स्टोरेज का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि इस कोल्ड स्टोरेज से किसानों को काफी लाभ प्राप्त होगा तथा उनके आय में बढोत्तरी होगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि प्रदेश सरकार कोल्ड स्टोरेज स्थापना पर 35 प्रतिशत की सब्सिडी प्रदान करती है। इससे कृषि क्षेत्र को नई दिशा मिलेगी और किसान अपनी उपज को लंबे समय तक सुरक्षित रख सकेंगे। उन्होंने कहा कि इस कोल्ड स्टोरेज के संचालन से आलू उत्पादकों को सीधा लाभ मिलेगा, क्योंकि इससे उनकी फसल जल्दी खराब नहीं होगी और वे अपनी उपज को उचित समय पर अच्छे मूल्य पर बेच सकेंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि कोल्ड स्टोरेज जैसी संरचनाएं कृषि क्षेत्र को सशक्त बनाने के साथ ही स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती प्रदान करेंगी। इससे न केवल किसानों की आमदनी बढ़ेगी।