फिरोजाबाद ।
एस०आर०के० (पी०जी०) कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना संयुक्त इकाई के तत्वावधान में ग्राम नया बॉस में चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर के द्वितीय दिवस में स्वयं सेवकों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकालकर ग्रामवासियों को मतदान के महत्व के विषय में समझाया। इस दौरान, स्वयं सेवक छात्र छात्राओं ने गाँव में स्वच्छता अभियान चलाकर श्रमदान करते हुए साक्षरता के प्रति लोगों को जागरूक किया।
कॉलेज के प्राचार्य प्रोफे० प्रमोद कुमार सीरौठिया ने स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और छात्र छात्राओं को एन०एस०एस० की उपयोगिता के बारे में विस्तार से बताया।
प्राचार्य ने कहा कि, विद्यार्थी जीवन में व्यक्तित्व निर्माण में एन०एस०एस० प्लेटफार्म का काम करता है। एन०एस०एस० का एकमात्र उद्देश्य युवा छात्रों को सामुदायिक सेवा के माध्यम से अपने व्यक्तित्व को विकसित करने के लिये अनुभव प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि विशेष शिविर के माध्यम से युवाओं को शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसे मुद्दों पर ग्रामवासियों को जागरूक करना चाहिए ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ० अमित कुमार शर्मा, डॉ० नवीन कुमार लवानियाँ, पंकज भारद्वाज, सुबोध कुमार, कृष्णदेव, प्रोफे० शहरयार अली, प्रोफे० प्रशान्त अग्रवाल, डॉ० शैलेन्द्र चौहान, डॉ० आलोक प्रताप सिंह सिकरवार व अन्य प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।