ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला भटासा गांव का है, जहां चोरों ने एक ही रात में तीन बंद पड़े घरों को निशाना बनाया। सुबह जब ग्रामीण जागे, तो मकानों के टूटे ताले देखकर हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना घर मालिकों और पुलिस को दी।
भटासा गांव निवासी हरिनंदन सिंह किसी कार्य से बाहर गए हुए थे, वहीं किशनलाल और सत्तार भी गांव से बाहर थे। इसी का फायदा उठाकर चोरों ने उनके घरों के ताले तोड़ दिए और अंदर घुसकर वारदात को अंजाम दिया। सोमवार सुबह जब पड़ोसियों की नजर मकानों पर पड़ी तो उन्होंने देखा कि तीनों घरों के मुख्य दरवाजों के ताले टूटे हुए थे। यह देखकर गांव में हड़कंप मच गया और लोग इकट्ठा हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। हालांकि, चोरी में कितना नुकसान हुआ है, इसका सही अंदाजा गृहस्वामियों के लौटने के बाद ही लगाया जा सकेगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और चोरों की तलाश की जा रही है। ग्रामीणों ने पुलिस से इलाके में गश्त बढ़ाने और चोरों को जल्द पकड़ने की मांग की है।