ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरोचीफ ताहिर कुरैशी
मथुरा / मंडलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में राज्य स्मार्ट सिटी योजना के अन्तर्गत चल रहे एवं प्रेषित किए गए कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
राज्य स्मार्ट सिटी अन्तर्गत पूर्ण एवं चल रहे कार्यों में सी0 एंड डी0एस0 के 3 कार्य, मथुरा वृंदावन नगर निगम के 11 कार्य तथा लोक निर्माण विभाग का 1 कार्य है। उक्त 15 परियोजनाओं में 9 पूर्ण हो चुकी है तथा 6 परियोजनाओं में कार्य प्रगति पर है। मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि सभी निर्माणाधीन कार्यों में तेजी से कार्य कराते हुए समयबद्धता से पूर्ण कराए। कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें।
मंडलायुक्त ने कहा श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए उक्त सभी निर्माणाधीन कार्य प्रगति में है। जनपद मथुरा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं, उनको सुविधा और विकास दिखेगा तो वह एक अच्छा अनुभव यहां से प्राप्त करके ले जाएंगे। उन्होंने बताया कि वृंदावन में पार्किंगों की संख्या बढ़ाई गई है, जो श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा देने की ओर एक और नया कदम है। नेशनल हाईवे 19 से वृंदावन तक आने वाले रूट को स्मार्ट रूट बनाया गया है, इसमें थोड़ा काम बाकी है, वह भी जल्द पूर्ण हो जाएगा।आने वाले समय में मथुरा में कई और बड़े प्रोजेक्ट लाने की तैयारी है। बैठक में राज्य स्मार्ट सिटी योजनान्तर्गत मल्टीलेवल पार्किंग, श्री रंगनाथ मन्दिर से बड़ी बगीची तक वृन्दावन में मार्ग का हैरीटेज विकास कार्य, प्रेम मन्दिर रोड़ पर ओमेक्स सोसाइटी के पास फूड प्लाजा का निर्माण कार्य, आई०टी०एम०एस० परियोजना, हजारीमल सौमानी इण्टर कालेज के प्रथम तल के 7 क्लास रूम व टॉयलेट के पुननिर्माण व स्मार्ट क्लास की स्थापना, शिववाला नगर के सामने से पागल बाबा मन्दिर तिराहे तक सोलर लाईट, गांधी पार्क में सूर्य नमस्कार स्टैचू की स्थापना, औरंगाबाद जोनल कार्यालय का निर्माण, वृन्दावन जोनल कार्यालय का निर्माण, भूतेश्वर जलकल जोनल कार्यालय का निर्माण, आई०टी०एम०एस० कन्ट्रोल रूम से अन्य कैमरों को इन्टीग्रेशन का कार्य, जुबली पार्क के पास स्थित पुस्तकालय का विस्तार एवं जीर्णोद्धार, अभ्युदय कम्पोजिट विद्यालय औरंगाबाद की मरम्मत व इनमें आई०सी०टी० कम्पोनेंट की स्थापना, वृन्दावन गेट से अटल्ला चुंगी तक सिविल, हॉर्टिकल्चर, स्कल्पचर्स व इलेक्ट्रिक कार्यों तथा मल्टीलेवल पार्किंग से स्वागत द्वार (रमणरेती) तक मार्ग का अपग्रेडेशन एवं सौन्दर्गीकरण के कार्यों में संबंध में समीक्षा हुई।
राज्य स्मार्ट सिटी योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में कराये जाने वाले प्रस्तावित कार्यों पर चर्चा हुई जिसमें, मथुरा-वृन्दावन की इंटीग्रेटेड कमांड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर परियोजना का कार्य, नगर निगम मथुरा-वृन्दावन सीमान्तर्गत कृष्णानगर में मल्टीलेवल कार पार्किंग का निर्माण कार्य, नगर निगम मथुरा-वृन्दावन सीमान्तर्गत सोलर लाईट लगाये जाने का कार्य तथा नगर निगम मथुरा वृन्दावन में मौजूदा स्ट्रीट लाइटिंग के 5 साल के ओ एंड एम परियोजना कार्य के साथ केंद्रीकृत नियंत्रण और निगरानी प्रणाली (सीसीएमएस) का कार्यान्वयन।
बैठक में मंडलायुक्त ने महाशिवरात्रि एवं आगामी होली के पर्वों की तैयारियों की समीक्षा की। होली के दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरों, पीए सिस्टम, बैरियर, बैरीकेडिंग, पार्किंग आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करें। होली के पर्व में अधिक संख्या में श्रद्धालुओं की आने की उम्मीद है। भीड़ नियंत्रण के कार्यों हेतु पहले से प्रभावी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।बैठक में जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय, नगर आयुक्त मथुरा वृंदावन नगर निगम शशांक चौधरी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व योगानंद पांडेय सहित लोक निर्माण विभाग एवं सी0 एंड डी0एस0 के अधिकारी मौजूद रहे।