फिरोजाबाद ।
महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर परंपरागत रूप से हर वर्ष की भांति सिटी के श्री मुक्तेश्वर महादेव मंदिर समिति के तत्वावधान में दो दिवसीय महाशिवरात्रि मेला का 25वां आयोजन किया गया। जिसमें, पहले दिन कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व विधायक ओमप्रकाश वर्मा ने किया। श्री मुक्तेश्वर महादेव मंदिर समिति के अध्यक्ष छोटेलाल वर्मा, कोषाध्यक्ष इंजीनियर नितिन कुमार कुलश्रेष्ठ एवं कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल स्वर्गाश्रम स्थित मंदिर प्रांगण में विधि विधान से आयोजित किए गए हवन पूजन में अपनी सपत्नी के हवन यज्ञ में शामिल हुए और रात्रि में प्रसिद्ध ऑडिशन बाबू गप्पी ने रात भर अपने थिरकते गप्पी गानों से उपस्थित जनता को हंसा हंसा कर बेहाल कर दिया।
महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर आयोजित मेले के दूसरे दिन सदर बाजार स्थित नगर के प्राचीन श्री राधा कृष्ण मंदिर से सदर विधायक मनीष असीजा ने मुख्य डोले पर प्रतिष्ठित चांदी निर्मित भगवान शंकर की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर शोभा यात्रा का शुभारंभ किया।
शोभायात्रा में भगवान शंकर पार्वती की बारात, राधा कृष्ण की झांकियां, दुर्गा, काली, राम दरबार सहित लगभग एक दर्जन आकर्षक झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा व भगवान शिव की आरती उतारी गई और यात्रा में शामिल पदाधिकारियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया।
शाम को प्रजापति ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की प्रधान संचालिका बहन सरिता दीदी के आध्यात्मिक सत्संग का शुभारंभ हुआ। इस दौरान एक गरीब कन्या का विवाह, शिव जागरण एवं दुर्गा जागरण संस्कृत कार्यक्रम का आयोजन भी सम्पन्न कराया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से वरिष्ठ समाजसेवी सत्यवीर गुप्ता, पंडित सुनील शर्मा, मेला अध्यक्ष छोटेलाल वर्मा, कोषाध्यक्ष इंजीनियर नितिन कुलश्रेष्ठ, मीडिया प्रभारी डॉ डी0आर0वर्मा, आलिंद अग्रवाल, पार्षद भगवान सिंह झा, पंडित दिनेश चंद शर्मा, पंडित उमाशंकर शर्मा एवं मेला के समस्त पदाधिकारी सहित एसपी सिटी, सीओ सिटी, सीओ सदर, थाना अध्यक्ष ,रसूलपुर, उत्तर, दक्षिण, लाइनपार के अलावा नगर मजिस्ट्रेट पुलिस फोर्स के साथ उपस्थित रहे।