ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर नगर में भगवान शिव की भव्य बारात धूमधाम से निकाली गई। श्रद्धालुओं ने शिव भजनों पर झूमकर नृत्य किया और “हर-हर महादेव” के जयघोष से माहौल भक्तिमय बना दिया।
नगर के गंगादरवाजा स्थित शिव अभिषेक परिवार की ओर से नगर के बजरिया से शिव बारात निकाली गई। इस अवसर पर व्यापार मंडल के प्रांतीय नेता शंभूदयाल कौशल व कमेटी के लोगों ने पूजा-अर्चना कर आरती उतारी और शिव बारात को शुभारंभ किया। बारात नगर के श्यामगेट, लोहाई बाजार, गल्ला मंडी, गंगादरवाजा होते हुए शिवाला मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई। शिवभक्तों ने मंदिर में शिव आरती उतारी और “बम-बम भोले” के जयघोष से माहौल गूंज उठा। भगवान शिव के भजन गाए गए, जिनकी धुन पर श्रद्धालु भक्ति में लीन हो गए। घंटे और शंख की ध्वनि से वातावरण भक्तिमय हो गया।
शिव बारात के दौरान नगरवासियों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर बारात का स्वागत किया। इस दौरान भगवान राधा-कृष्ण की भव्य झांकी भी निकाली गई, जिसने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। इस मौके पर गौरव मिश्र,श्रवण कौशल, अर्पित जैन,जानु भारद्वाज, बिजय गुप्ता, दीपक दुबे,अमित वर्मा,सुमित वर्मा,विशाल गुप्ता, अनुभव गुप्ता,सुमित वर्मा,दीपक वर्मा,संजय गुप्ता,सुमित शाक्य,हिमांशु भारद्वाज, सोनू,मनोज सेठ,आरती मिश्र, शिवांगी कौशल,मधुरिमा मिश्रा,नूपूर मिश्र,रूपम मिश्र,शिखा मिश्र,दीपाली सेठ,मनीषा रस्तोगी,पिंकी रस्तोगी, पायल गुप्ता,वंदना पाण्डेय, अंजली गुप्ता आदि मौजूद रहे।