फिरोजाबाद/सिरसागंज
राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद एनसीईआरटी, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के तहत एक संस्थान और राष्ट्रीय परिषद के तत्वाधान में आयोजित विद्यार्थी विज्ञान मंथन के प्रतिभागियों के प्रमाण पत्र वीवीएम की वेबसाइट पर अपलोड हो गए हैं। नगर के विद्यालय आर डी पब्लिक स्कूल, सिरसागंज में विद्यालय के प्रतिभागियों के सम्मान समारोह का आयोजन विद्यालय के प्रबंधक दिलीप सिंह जादौन एवं वीवीएम के ब्रज प्रान्त के राज्य मीडिया समन्यवक अश्वनी कुमार जैन के संयोजन में किया गया।
विद्यार्थी विज्ञान मंथन,(वीवीएम) के राज्य मीडिया समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि इस परीक्षा के पहले स्तर की ऑनलाइन परीक्षा दिनाँक 23 अक्टूबर 2024 और 27 अक्टूबर 2024 हुई थी। जिसमें जनपद के विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागियों ने ऑनलाइन परीक्षा दी थी। जिसके परिणाम घोषित किए जा चुके हैं। जिसमें आर डी पब्लिक स्कूल, सिरसागंज की कक्षा 8 की छात्रा कु सृष्टि को दिलीप जादौन एवं अश्वनी कुमार जैन ने जनपद में द्वितीय स्थान प्राप्त करने के लिए माला, मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र प्रदान करके सम्मानित किया गया। सभी प्रतिभागियों क्रमशः आयुष, अर्पित, संगीता, कुशाग्र देव, कृष्णा आदि को माला पहनाकर एवं प्रमाण पत्र प्रदान करके सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रबंधक दिलीप जादौन ने ब्रज प्रान्त के राज्य मीडिया समन्यवक अश्वनी कुमार जैन का आभार व्यक्त करते हुए सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर श्रीमती प्रीती जादौन, सपना सिंह, रोहित भदौरिया आदि समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहे।