फ़िरोज़ाबाद –
फिरोजाबाद उद्योग व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल नगर निगम के नगर आयुक्त श्री ऋषि राज से मिलने गया नगर आयुक्त की अनुपस्थिति में व्यापार मंडल ने लिखित रूप से सहायक आयुक्त निहाल चंद्र को लिखित रूप से ज्ञापन सौंप कर मांग की हनुमान रोड पर वर्ष 2018-19 में जल निगम के द्वारा हनुमान जलाशय पानी की टंकी से हनुमान रोड सर्कुलर रोड चौकी गेट शेख लतीफ छतरी वाले कुआं तक पानी की पाइपलाइन का विस्तार कार्य किया था पानी की पाइपलाइन तत्काल फटने लगी थी जिसका मरम्मत कार्य कई बार नगर निगम के द्वारा किया गया नगर निगम के संज्ञान में घटिया किस्म की पाइपलाइन होने के बावजूद भी नगर निगम के द्वारा हैंडोवर कर लिया गया नगर निगम के पूर्व नगर आयुक्त श्री घनश्याम मीणा को दिनांक 19.3.2024 को व्यापार मंडल के द्वारा अवगत कराया था की नगर निगम के द्वारा घोटाला एवं बंदर बांट के उद्देश्य से 25 लाख रुपए की पेयजल की पाइपलाइन डालने का टेंडर किया गया है जबकि नगर निगम के महाप्रबंधक जी ने लिखित में दिया है की हनुमान रोड पर चार-पांच ट्रांसपोर्ट होने की वजह हैवी वजन के वाहन के आवागमन के कारण पाइपलाइन फट जाती है ठीक उसके विपरीत पाइपलाइन को चौकी गेट सर्कुलर रोड से डालना शुरू किया गया यह भ्रष्टाचार नहीं है तो क्या है पाइपलाइन हनुमान रोड के स्थान पर चौकी गेट से शुभारंभ क्यो किया गया हनुमान रोड पर क्यों नहीं महाप्रबंधक जी के लिखित पत्र की जांच नगर निगम के द्वारा व्यापार मंडल की लिखित रूप से शिकायत पर सहायक अभियंता से जांच करने के उपरांत अपने मन माफिक लिख दी गई गोपनीय रूप से लगभग 9 लाख से अधिक रुपए की धनराशि का पेमेंट भी कर दिया गया जबकि हनुमान रोड की सड़क पाइपलाइन के नाम पर 4 माह पूर्व खोदी गई थी नगर निगम प्रदूषण रोकने के लिए नई तकनीक की ईटों का प्रयोग करने जा रहा है जबकि हनुमान रोड की सड़क 4 माह से खुदी पड़ी है उसकी तत्काल प्रभाव से दिनांक 5 मार्च तक पैच वर्क का कार्य शुभारंभ करें अन्यथा मजबूर होकर व्यापार मंडल नगर निगम के विरुद्ध धरना प्रदर्शन एवं भ्रष्टाचारियों का पुतला दहन करने को बाध्य होगा जिसकी जिम्मेदारी नगर निगम की होगी ज्ञापन देने वालों में महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा के साथ रामबाबू झा महानगर महामंत्री राजेश उपाध्याय महानगर महामंत्री सुभाष यादव विवेक कौशल राकेश बाबू शर्मा विकास लहरी सुरेश गुप्ता नवीन उपाध्याय मौजूद रहे