ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट जाहिद हुसैन।
फ़िरोज़ाबाद।
रमजान और होली के संबंध में इस्लामिक सेंटर मदीना कॉलोनी फिरोजाबाद के सचिव मौलाना आलम मुस्तफा याकूबी ने 8 सूत्री एडवाइज़री जारी करते हुवे कहा कि चाँद देखते ही 1, या 2,मार्च से रमजान का पवित्र महीना शरू हो रहा है यह मुसलमानो का पाक मुक़ददस महीना है इसमें लोगों के गुनाहों को माफ़ किया जाता है इसमें लोग दिन में रोज़ा रखते हैं और रात में 20 रका अत तरावीह मर्द मस्जिदों में अदा करते है और महिलाएं घरों में पढ़ती हैं.. सभी मुस्लिम भाई बहन इस पाक महीने में रोज़े रखें और पूरे महीने अल्लाह की इबादत करें पूरे महीने तरावीह पढ़ें और अल्लाह से अपने गुनाहों की माफ़ी मांगे और अपने रिश्ते नाते जोड़ें।
चाँद देखना सवाब है इस्लामिक सेंटर मदीना कॉलोनी मस्जिद आयशा में टेलिस्कोप के ज़रिये चाँद देखा जाएगा यह इंतेज़ाम पूरे ज़िले में सिर्फ इस्लामिक सेंटर मस्जिद आयशा में है इसलिए चाँद देखने तशरीफ़ लाएं। इसी महीने की 14 मार्च में होली का पर्व भी है और उस दिन जुमा है इस को दुखते हुए इस्लामिक सेंटर नें गत वर्षों की तरह इस वर्ष भी एक एडवायजरी जारी की है।