फिरोजाबाद:-
जिला विद्यालय निरीक्षक फिरोजाबाद, धीरेन्द्र कुमार के निर्देशन में जनपद फिरोजाबाद में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षाओं के द्वितीय दिवस पर प्रथम बैठक में हाई स्कूल की पाली, अरबी, फारसी एवं इंटरमीडिएट के व्यवसाय अध्ययन, गृह विज्ञान की परीक्षा 84 केंद्रों पर एवं सांय कालीन द्वितीय बैठक में हाई स्कूल के संगीत गायन की परीक्षा एवं इंटरमीडिएट के सामान्य आधारित विषय ( व्यावसायिक वर्ग के लिए) की परीक्षा 28 केंद्रों पर सकुशल सम्पन्न हुई। जिला विद्यालय निरीक्षक, फिरोजाबाद धीरेन्द्र कुमार के साथ डॉ सुनील यादव के उड़नदस्तों द्वारा जनपद के विभिन्न केन्द्रों पर सघन चेकिंग की गई। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा प्रातःकालीन परीक्षा में दाऊदयाल गर्ल्स इंटर कॉलेज, फिरोजाबाद, गौरीशंकर इंटर कॉलेज, फिरोजाबाद, स्वामी सत्यदेव पूरी इंटर कॉलेज, कुतकपुर, चनौरा, मां गंगा इंटर कॉलेज पृथ्वीपुर रोड, जरौली, मां गौरी इंटर कॉलेज बिलहना एवं सुभाष इंटर कॉलेज फिरोजाबाद का निरीक्षण एवं सांय कालीन परीक्षा में बी डी एम गर्ल्स इंटर कॉलेज, शिकोहाबाद, नारायण इंटर कॉलेज, शिकोहाबाद, पुरातन इंटर कॉलेज, शिकोहाबाद, संत जनू बाबा इंटर कॉलेज एवं एम डी पब्लिक स्कूल, आशुतोष नगर का निरीक्षण किया गया।
कंट्रोल रूम के मीडिया प्रभारी अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि प्रथम बैठक में इंटरमीडिएट के व्यवसाय अध्ययन, गृह विज्ञान की परीक्षा में जनपद के 3926 विद्यार्थियों में 3629 विद्यार्थी उपस्थित एवं 297 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। इसी के साथ द्वितीय बैठक में हाई स्कूल के संगीत गायन की परीक्षा में जनपद के 186 विद्यार्थियों में से 181 उपस्थित एवं 05 अनुपस्थित एवं इंटरमीडिएट के सामान्य आधारित विषय में जनपद के 648 विद्यार्थियों में 623 विद्यार्थी उपस्थित एवं 25 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। कंट्रोल रूम में श्रीमती रंजना सहाय, पुष्पेन्द्र सोलंकी एवं समस्त कार्यरत प्रत्येक केन्द्र की निगरानी कर रहे हैं।