दैनिक ईस्ट इंडिया टाइम्स मनोज कुमार सोनी।
सिंगरौली/मध्यप्रदेश/
पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ,अपार पुलिस अधीक्षक शिव कुमार बर्मा के निर्देशन में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बिजली चोरी करने वाला 6 वर्षों से फरार चल रहा आरोपी विजय शाह पुत्र महादेव शाह निवासी जुवाड़ी जिला सिंगरौली (म.प्र.) का काफी समय से फरार चल रहा था, मुखबिर ने सूचना एक युवक सेमराबाबा के पास घूम रहा है, सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विन्ध्यनगर निरीक्षक अर्चना द्विवेदी ने एक टीम बनाकर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए भेज दिया,आरोपी को जेल भेज दिया ही आरोपी अमित साकेत पुत्र शिवबचन साकेत निवासी गहिलगढ़ पूर्व थाना विन्ध्यनगर, विरुद्ध धोखाधड़ी एवं अवैध हथियार लेकर आमलोगों को डराने धमकाने के अलग-अलग तीन मामलों में आरोपी पुलिस के डर से फरार चल रहा था,पुलिस ने विन्ध्यनगर कस्बा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।थाना प्रभारी विन्ध्यनगर बताया कि आगे भी इसी तरह की कार्यवाही अपराधियों के खिलाफ जारी रहेगी। कार्रवाई के दौरान निरीक्षक अर्चना द्विवेदी थाना प्रभारी विन्ध्यनगर, प्र.आर.मुनेन्द्र राणा, विजय खरे, हेमराज पटेल, भोले लोधी, समीर धुर्वे मौजूद रहे ।