रिपोर्ट सुदेश वर्मा
बागपत/ बडौत /थाने में 4 मार्च को अमित कुमार पुत्र ईश्वर सिंह निवासी ग्राम शहापुर बडौली ने लिखित तहरीर दी कि मेरे छोटे भाई सुमित ने उसकी माँ की हत्या करके साक्ष मिटाने की नियत से शव को गन्ने के खेत में छिपा दिया प्राप्त तहरीर के आधार पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 103(1)/238 हत्या कर शव को छुपाने में मुकदमा दर्ज कर लिया थाना प्रभारी मनोज कुमार चहाल , एस आई प्रेमपाल, एस आई सुरेश कुमार , एसआई कुमारी पारूल वर्मा, भारत भाटी आदेश कुमार प्रवीण कुमार पवन नागर, रेनू चौहान ने शहापुर बडौली गाँव में दबिश देकर सुमित को गिरफ्तार कर लिया पूछताछ में युवक ने पनी माँ की हत्या करना स्वीकार किया आरोपी की निशान देही पर गन्ने के खेत से महिला का शव बरामद कर लिया तथा घटना में प्रयुक्त एक अवैध दरांती भी बरामद की थाना प्रभारी मनोज कुमार चहाल बताया आरोपी ने बताया कि मेरी माता मुझे नशा करने के लिए रूपये नहीं देती थी तथा उल्टा सीधा कहती थी 3 मार्च की रात्रि में नशा करके घर आया तो मेरी माँ मुझे गालियाँ देने लगीं इसी बात को लेकर मैंने अपनी माँ का दरांती से गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया तथा शव को लेजा कर पास ही में गन्ने के खेत में गड्ढा खोदकर दबा दिया पुलिस ने सुमित को गिरफ्तार कर जेल भजे दिया।