एसडीएम एवं क्षेत्राधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक।
दैनिक ईस्ट इंडिया टाइम्स मनोज कुमार सोनी।
सोनभद्र,शक्तिनगर। थाना परिसर में आगामी त्यौहार होली एवं रमजान को लेकर सभी सामुदायिक के लोगों के साथ पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई।सोनभद्र पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश में एसडीम दूध्दी एवं पिपरी क्षेत्राधिकार अमित कुमार के नेतृत्व में शक्तिनगर थाना प्रभारी निरीक्षक कुमुद शेखर सिंह के अध्यक्षता में थाना परिसर में बुधवार को शाम 4:00 बजे सभी धर्म गुरुओं के साथ पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुआ।इस बैठक में सीओ अमित कुमार ने कहा कि त्योहार पर पुलिस प्रशासन सतर्क रहेगी और सभी सामुदायिक के लोग त्योहार को शांति पूर्वक मनाएं जो भी कानून व्यवस्था को तोड़ने की कोशिश करेगा उसे बक्शा नहीं जाएगा क्षेत्राधिकार। वहीं बैठक में दूधी एसडीएम निखिल यादव ने कहा कि अशांति फैलाने की कोशिश करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी अराजक तत्व पर कड़ी नजर रखने का भी आग्रह किया थाना प्रभारी को कुमुद शेखर सिंह ने बताया कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य था सभी सामुदायिक के लोग एक जुट होकर त्योहार को शांति तरीके से मनाने का अपील किए ।इस बैठक में मौजूद रहे दूध्दी एसडीएम निखिल यादव क्षेत्राधिकार पिपरी अमित कुमार थाना प्रभारी कुमुद शेखर सिंह बीना चौकी इंचार्ज सहित चिल्काडांड़ ग्राम प्रधान हीरालाल कोटा ग्राम प्रधान प्रमोद तिवारी एनटीपीसी एवं एनसीएल के अधिकारी सहित सभी समुदाय के लोग मौजूद रहे।