रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर।
बागपत, / निपुण भारत मिशन के अंतर्गत “हमारा आंगन हमारे बच्चे” कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट लोक मंच पर जिलाधिकारी अस्मिता लाल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जन समुदाय को निपुण लक्ष्यों एवं मूलभूत साक्षरता की आवश्यकता से अवगत कराना है।
डीएम ने शिक्षा के महत्व और बच्चों के समग्र विकास पर जोर दिया। बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा को मजबूत करने के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है।
मेधावी विद्यार्थियों को स्टेशनरी किट देकर सम्मानित किया गया, उन्हें पढ़ाई के प्रति और अधिक प्रेरणा मिल सके निपुण पुस्तिका का विमोचन किया गया।निपुण भारत मिशन के उद्देश्यों की सराहना करते हुए इसे सफल बनाने का संकल्प लिया।
मिशन शक्ति के पांचवें चरण के अंतर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने पर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के पर कलेक्ट्रेट लोकमंच पर सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा जिला विकास अधिकारी अखिलेश कुमार चौबे डिप्टी कलेक्टर जिला प्रोबेशन अधिकारी अमरचंद वर्मा ,जिला कार्यक्रम अधिकारी नागेंद्र मिश्रा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गीता चौधरी सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी, शिक्षकगण, अभिभावक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।