फिरोजाबाद । आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष प्रशांत माहेश्वरी के नेतृत्व में बुधवार को पदाधिकारी और सदस्यों ने एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद को ज्ञापन सौंपा। जिसमें, त्यौहारों पर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने, सुबह 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक बाजारों में ई रिक्शा व लोडर प्रतिबंध किए जाने, बाजार में पुलिस पिकेट लगाए जाने, छोटा चौराहा से पुरानी मंडी भाटिया चौराहा तक ई रिक्शा वा लोडर की एकल व्यवस्था पुनःचालू किए जाने आदि मांग की।
इस अवसर पर मुख्य रूप से भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री सुनील पेंगोरिया, जिलाध्यक्ष रामनरेश कटारा, महानगर अध्यक्ष प्रशांत माहेश्वरी, कमेटी अध्यक्ष राज प्रकाश गुप्ता, जीतू परिहार, नितिन सिंगल, अजान खान, सौरव अग्रवाल, प्रांजल पोरवाल, सुरेंद्र गुप्ता व अन्य व्यापारी मौजूद रहे