ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल।
फिरोजाबाद । जनपद के थाना दक्षिण नगला भाऊ क्षेत्र के इंडस्ट्रियल स्टेट स्थित कृष्णा वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में शुक्रवार की सुबह एक मासूम छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना दक्षिण के नगला मोती निवासी मनोज कुमार का 6 वर्षीय पुत्र भवदीप कृष्णा वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में एलकेजी का छात्र था। जो, हमेशा की तरह स्कूल आया था और तभी, अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई। जिसे, आनन फानन में स्टॉफ द्वारा प्राइवेट ट्रामा सेंटर लाया गया। जहां, परीक्षण के बाद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताते चलें कि, स्कूल में अचानक तबीयत खराब हो जाने के बाद परिजनों को सूचना देते हुए मासूम छात्र को उपचार हेतु प्राइवेट ट्रामा सेंटर लाया गया। जहां, डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद भगदीप को मृत घोषित कर दिया। इधर सूचना मिलते ही मृतक के परिजन भी ट्रॉमा सेंटर पहुंच गए और स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा काटना शुरू कर दिया। हंगामा होने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक छात्र के परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई। तथा, डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया। मृतक के माता-पिता दोनों ही दिव्यांग हैं। मासूम भगदीप अपने पिता की इकलौती संतान था पिता प्राइवेट टीचर है।