ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट।
कंपिल/फर्रूखाबाद/थाना क्षेत्र के गांव पुरौरी निवासी कुनाल उम्र 16 वर्ष पुत्र जयवीर सिंह हाई स्कूल की परीक्षा देने रायपुर बाइक से गया था परीक्षा देकर घर वापस लौटते समय रायपुर कंपिल मार्ग पर दो बाईकों की आपस में भीषण टक्कर हो गई दोनों बाईकों की घटना में कुनाल गंभीर रूप से घायल हो गया युवक को घायल हालत में कायमगंज सी एच सी में भरती कराया युवक की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने राममनोहर लोहिया रेफर कर दिया लोहिया अस्पताल पहुंचने पर उसकी मौत हो गई।