फिरोजाबाद ।
नगर निगम के उच्चाधिकारियों द्वारा बड़े बकायेदारों को बार-बार चेतावनी व उन्हें नियमानुसार सूचना देने के बावजूद भी गृह कर व जल कर जमा न करने पर शनिवार को वार्ड नं- 68 हाजीपुरा में रमजानी खान, नविया बेगम की दोनों पलोर की दुकानों को सील कर दिया। दुकानों पर कुल-07.00 लाख रुपये से अधिक का गृहकर जलकर 31 मार्च 2024 तक का बकाया है। इसी प्रकार कोटला मोहल्ला स्थित श्रीधर मस्जिट्रेट पुत्र रामचन्द्र की सम्पत्ति पर 31 मार्च 2024 तक 08.00 लाख रुपये से अधिक का गृहकर जलकर बकाया होने पर कुर्की की गई है और इसके अतिरिक्त रफीउद्दीन जमात उद्दीन द्वारा मौके पर 50-50 हज़ार रुपए जमा करने एवं शेष रकम एक सप्ताह में जमा करने का वायदा करने पर उन्हें मोहलत दी गई।
कार्यवाई के दौरान सहायक नगर आयुक्त रामनयन, सहायक नगर आयुक्त/ वरिष्ठ प्रभारी टैक्स निहालचन्द, कर निर्धारण अधिकारी नीरज पटेल सहित राशिद अली, छकौडी लाल एवं ई०टी०एफ० टीम उपस्थित रही।
कर निर्धारण अधिकारी नीरज पटेल ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया है कि, बड़े बकायेदारों के विरुद्ध अभियान आगे भी जारी रहेगा।