रिपोर्ट नाजिम हुसैन खां।
कायमगंज/ कुंआ खेड़ा खास चौकी से पांच सौ मीटर की दूरी पर घर के सामने बंधे बकरे को अज्ञात बाइक सवार दो युवकों ने बकरे को बाइक पर बैठा कर रफू चक्कर हो गए।
जानकारी के अनुसार कुंआ खेड़ा निवासी महफूज़ अली पुत्र कुद्दूस अली का एक बकरा शनिवार को उनके घर के पास में घास चर रहा था शाम लगभग चार बजे एक बाइक पर दो युवक आए और बकरे को बाइक पर बैठा कर लेकर भाग गया ,बकरा नहीं मिलने पर आस पास के गांव में जांकरी जुटाई बकरे का कोई सुराग नहीं मिला पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर अवगत कराया तथा बकरे को बरामद अज्ञात बाइक सवार बकरा चोरों को पकने की गुहार लगाई
तराई क्षेत्र में बाइक सवार बकरा चोरों की चर्चा हो रही है।
पुलिस ने शक के आधार पर कुछ लोगों से पूछताछ कर उनको छोड़ दिया पुलिस के लिए बाइक सवार बकरा चोरी सर दर्द बना हुआ है।