ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
कायमगंज बालाजी के दीवाने परिवार द्वारा आयोजित 33 वां मासिक सुंदरकांड पाठ होली के रंग श्री बालाजी महाराज के संग के अनुसार बहुत ही धूमधाम तरीके से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में प्रभु श्री राम दरबार ,श्री बालाजी महाराज, खाटू श्याम बाबा एवं अन्य देवी देवताओं से दरबार को सुशोभित किया गया। श्री रामचंद्र भगवान एवं श्री बालाजी महाराज को सुंदरकांड का पाठ गाकर सुनाया गया। तत्पश्चात श्री बालाजी महाराज एवं खाटू नरेश बाबा का फागन महीने के अवसर पर भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें कि सभी भक्तों ने भजन गीत आदि गाकर बाबा को मोहित किया।
फागन महीने के अवसर पर सभी भक्तों द्वारा फूलों की होली एवं उसके बाद रंगों की होली जिसमें कि गुलाल रंग का प्रयोग किया गया बहुत ही धूमधाम तरीके से खेली गई। सभी भक्तों ने सर्वप्रथम प्रभु को फूल अर्पित कर एवं रंग लगाकर एक दूसरे के गालों पर रंग लगाकर होली खेली। बाबा की भक्ति में सभी भक्तों ने भक्तिमय तरीके से डूब कर डांडिया नृत्य किया व एक दूसरे को होली के पर्व की बधाई दी । उसके पश्चात सूक्ष्म जलपान कर एवं प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया। श्री बालाजी महाराज की कृपा एवं गुरुदेव महाराज के आशीर्वाद से यह सुंदरकांड का आयोजन प्रतिमाह लगातार 33वां माह से होता चला आ रहा है, जिसमें कि सभी भक्त बहुत बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं । 33वें सुंदरकांड पाठ के आयोजन में मुख्य रूप से पीयूष अग्रवाल, प्रियंका अग्रवाल, अनमोल अग्रवाल, मान्या अग्रवाल, गौरी अग्रवाल ,बिंदु अग्रवाल, रुचि अग्रवाल ,नीरू अग्रवाल ,पूनम अग्रवाल ,पूनम गुप्ता, नेहा रस्तोगी, मानसी मित्तल, ममता अग्रवाल ,नमिता अग्रवाल ,मुक्ता अग्रवाल ,रितु गुप्ता, सविता अग्रवाल, उषा अग्रवाल, प्रिया अग्रवाल, बीना अग्रवाल, पलक अग्रवाल, शिवानी अग्रवाल, रुचि अग्रवाल, आरती राठौर, रुचि राठौर रश्मि अग्रवाल अनीता अग्रवाल ,ऋचा अग्रवाल ,अनुपम अग्रवाल, बीना वर्मा, उषा शर्मा, तृप्ति अग्रवाल, स्वाति अग्रवाल एवं अन्य महिलाएं उपस्थिति रही पुरुष वर्ग में हुकुमचंद वर्मा, अभिजीत वर्मा ,अभिषेक वर्मा, विपिन अग्रवाल, ज्योति श्याम गोड़, रिंकल रस्तोगी ,राजीव गुप्ता ,सुनील अग्रवाल, सतनारायण वर्मा ,मृदुल अग्रवाल विनय अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, सुधीर अग्रवाल ,अश्विनी मिश्रा, हर्षित अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल, अनार सिंह ,मंगलम शुक्ला, अनिकेत भारद्वाज ,पारस गुप्ता एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।