टैक्स भुगतान करते हुए नगर के विकास में दें, अपना बहुमूल्य योगदान – नगर आयुक्त
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल।
फिरोजाबाद । नगर निगम द्वारा सोमवार को बड़े बकायेदारों के विरुद्ध गृहकर व जल कर वसूली अभियान चलाते हुए चार व्यावसायिक भवनों पर प्रभावी कार्रवाई की गई। जिसमें, हनुमानगढ़ रोड स्थित एक व्यावसायिक धर्मशाला पर 197000 बकाया, श्रीमती पुष्पा देवी वाइफ ऑफ कुंवर पाल के मकान पर 84000 का बकाया तथा, राधेश्याम पुत्र काली चरण महादेव नगर पर 63000 से अधिक का बकाया होने पर इन तीनों ही प्रॉपर्टीज को सील कर दिया गया। इसी प्रकार राकेश शर्मा सन ऑफ जय किशन कैलाश नगर पर 103000 से अधिक का बकाया था जो, उनके द्वारा मौके पर जमा करा दिया गया।
समस्त बड़े बकायेदारों से अनुरोध करते हुए नगर आयुक्त ने कहा है कि, होली से पूर्व अपना बकाया जमा करें अन्यथा कि स्थिति में उनके भवनों को नियमानुसार सील कर दिया जाएगा। नगर निगम का इरादा किसी भी प्रकार से किसी को परेशान करना नहीं है। कृपया समय से अपना टैक्स भुगतान करते हुए नगर के विकास में अपना बहुमूल्य योगदान दें।