गुल्जार दादी की चतुर्थ पुण्यतिथि स्मृति दिवस पर मंगलवार को केला देवी स्थित सेंटर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

schedule
2025-03-11 | 17:31h
update
2025-03-11 | 17:31h
person
hi
domain
eastindiatimes.in

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल

फिरोजाबाद । प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्विद्यालय की पूर्व मुख्य प्रशासिका दादी हृदयमोहिनी जी (गुल्जार ) की चतुर्थ पुण्यतिथि स्मृति दिवस पर मंगलवार को केला देवी स्थित सेंटर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें, मुख्य रूप से प्रमुख उधोगपति देवी चरण अग्रवाल, ओ0एन0जी0सी0 के डायरेक्टर डॉ प्रभास्कर राय, पीताम्बरा हौंडा मोटरसाइकिल शोरूम के मालिक मनोज शर्मा, वंडर वर्ल्ड स्कूल की सी0ई0ओ0 अनुपम शर्मा, समाजसेवक आचार्य ध्रुव कुमार व अन्य भाई बहनों ने दादी जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।

Advertisement

डॉ प्रभास्कर राय ने बताया कि, दादी जी से मिलकर मुझे ऐसा अनुभव हुआ जैसे किसी देवी से मिला। दादी ने वरदान दिया शायद यह उन्ही का आशीर्वाद हैं जो, आज में इस पद पर हुँ।

सेंटर की संचालिका सरिता दीदी ने बताया कि, दादी हृदय मोहिनी को लोग प्यार से दादी गुलजार भी कहते थे। दादी जी 8 वर्ष की अल्प उम्र में इस संस्था में आईं। ब्रह्मा बाबा द्वारा साकार शरीर त्यागने के बाद गुलजार दादी जी के तन से ही परमात्मा अवतरण का सिलसिला चलता रहा। फिरोजाबाद की धरती के भी बड़े महान भाग्य थे जो ऐसी महान पुण्यात्मा के कदम पड़े ।दादी जी 2011 में फिरोज़ाबाद आईं थीं।गुलजार दादी जी के फिरोज़ाबाद में पावन कदम पड़ने के अवसर पर ही कई कन्याओं ने अपना जीवन इस संस्था को समर्पण किया था।

उन्होंने बताया कि, दादी जी इतनी प्यारी और न्यारी थी कि उनके चेहरे को देख कर सब को मां की अनुभूति होती थी और उनके सामने जो भी आता तो उसका व्यर्थ का संकल्प चलना बंद हो जाते थे। गुलजार दीदी के व्यक्तित्व में प्रेम, शांति, ममता, मूरत थी।

उन्होंने, बताया कि, दादी जी का व्यक्तित्व बहुत अनुकरणीय है और दादी जी स्वयं परमात्मा का रथ थीं,इसलिए 11 मार्च 2021 को परमात्मा अवतरण के दिन महाशिवरात्रि के अवसर पर दादी गुलजार जी ने अपना पुराना तन त्याग कर बापदादा की गोद ली।

कार्यक्रम में अनेक गणमान्य भाई बहनों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की जिनमें CA राकेश गोयल, टेक्स असिसमेंट ऑफिसर नीरज पटेल, आरती सिंह, छकोड़ी लाल सिंह नगर निगम, प्रेमपाल यादव, रवि शर्मा, अशोका परिवार के अलावा सेंटर की सभी दीदियां मौजूद रहीं।

Post Views: 13
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
eastindiatimes.in
Privacy & Terms of Use:
eastindiatimes.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
12.03.2025 - 05:36:53
Privacy-Data & cookie usage: