होली के पर्व पर सरकार ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को गैस सिलेंडर सब्सिडी का दिया तोहफा

schedule
2025-03-12 | 17:57h
update
2025-03-12 | 17:57h
person
jamal
domain
eastindiatimes.in

रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर

बागपत /केंद्र सरकार द्वारा भारत के गरीब परिवारों की महिलाओं के चेहरे पर खुशी लाने के उद्देश्य प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 1 मई 2016 को जनपद बलिया से शुरू की गई योजना के अंतर्गत गरीब महिलाओ को मुक्त एलपीजी गैस कनेक्शन दिए जा रहे हैं इस योजना से महिलाओं को जल्द ही मिट्टी के चूल्हे से आजादी दिलाई जाने के लिए सरकार संकल्पित है खाना पकाने के लिए स्वच्छ ईंधन उपलब्ध कराना महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना जीवाश्म ईंधन के उपयोग के कारण ग्रामीण आबादी के लाखों लोगों के बीच स्वास्थ्य से संबंधित खतरों को रोकना है।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत ₹1,890 करोड़ की धनराशि से उत्तर प्रदेश के 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी का वितरण उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री जी द्वारा आज दिनांक 12 मार्च 2025 को लोक भवन सभागार, लखनऊ में किया गया,जनपद में कार्यक्रम का सजीव प्रसरण कलेक्ट्रेट सभागार में माननीय विधायक बागपत योगेश धामा ,माननीय विधायक छपरौली अजय कुमार व जिलाधिकारी आस्मिता लाल की उपस्थिति में देखा गया जनपद में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत जनपद में लगभग 72415 लाभार्थी हैं, जिसके सापेक्ष आधार पंजीकरण, ई केवाईसी बाले 59867लाभार्थियों के खाते में करीब 47953467 उज्जवला योजना के लाभार्थियों को सब्सिडी का सांकेतिक चेक वितरित कर योजना से लाभान्वित किया होली के पर्व पर पात्र परिवारों को गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी मिलने से उज्ज्वला योजना के लाभार्थी खुशी के मारे चेहरे खिल खिलाए और लाभार्थियों ने सरकार का धन्यवाद अर्पित किया उन्होंने कहा सरकार हो तो ऐसी जो त्योहार पर भी रखती है अपने लाभार्थियों का ध्यान हर किसी के जीवन मे लाती है खुशियों का त्योहार सबके जीवन मे भर देती है रंग।
जिला पूर्ति अधिकारी अनूप तिवारी ने बताया कि जनपद बागपत में लगभग 72415 लाभार्थी हैं, जिसके सापेक्ष आधार पंजीकरण, ई केवाईसी बाले 59867लाभार्थियों के खाते में करीब 47953467 गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी आज दी गई है जिसमे राज्य सरकार द्वारा508,व केंद्र सरकार द्वारा293 कुल 801 रुपए हिसाब से दी जाती है।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के वह लाभार्थी, जिनके बैंक खाते आधार लिंक होंगे तथा जिनके आधार प्रमाणित होंगे, वही इस योजना का सर्वप्रथम लाभ प्राप्त कर सकेंगे । ऐसे में जिनका बैंक खाता अभी भी आधार से लिंक तथा प्रमाणित नहीं है। वे तत्काल अपने-अपने बैंक खातों को आधार से लिंक कराते हुए संबंधित गैस एजेंसी से संपर्क करें, जिससे कि निशुल्क उज्ज्वला गैस सिलिंडर की सब्सिडी धनराशि प्राप्त करने में कोई असुविधा न हो ।उन्होंने कहा उज्ज्वला लाभार्थी को इस योजना का लाभ पाने हेतु अपने गैस एजेंसी से सम्पर्क कर आधार प्रमाणित करा लें और यदि बैंक अकाउंट आधार से लिंक न हो तो उसे आधारकार्ड से लिंक करा लें ओर लाभार्थियों को कोई समस्या हो तो कार्यलय जिला पूर्ति अधिकारी में सम्पर्क कर सकते है।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय, अपर जिलाधिकारी वित्त/ राजस्व पंकज वर्मा ,जिला पूर्ति अधिकारी अनूप तिवारी, सहित गैस एजेंसी के प्रोपराइटर अजय चौहान सहित आदि उपस्थित र

Advertisement

Post Views: 8
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
eastindiatimes.in
Privacy & Terms of Use:
eastindiatimes.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
12.03.2025 - 18:13:23
Privacy-Data & cookie usage: