ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर /उधमसिंह नगर: ग्राम रानी नागल निवासी गुरप्रीत सिंह ढिल्लो ने ट्रक यूनियन के स्वामी एवं यूनियन के अध्यक्ष बलदेव सिंह नामधारी के नेतृत्व में कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी को तहरीर सौंप कर कार्यवाही करने की मांग की। गुरप्रीत सिंह ढिल्लो ने बताया 11 मार्च को दिन में बाजपुर दि ट्रक वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष बलदेव सिंह नामधारी के कहने पर जिंदल कोल्ड स्टोर रामराज रोड ट्रक यूनियन के लिए आलू की ढूंलान के लिए के लिए कोल्ड स्टोर के मैनेजर से बात करने गया था।बाजपुर के स्थानीय ट्रक खाली खड़े थे उनको काम मित सके। जैसे ही प्वहां पहुंचा उसी समह दो गाड़ियों में भरकर गुरपेज सिंह और नमतेज सिंह,गुरमीत सिंह उर्फ गोलू, कुलदीप सिंह और साथ में अन्य चार पाँच लोग जिनको में सामने आने पर पहचान लूँगा हाथों में लाठी-डंडे, तलवारे और तमंचे लिए हुए वहाँ पहुँच गए और कहने लगे की हम अरविंद पांडे के खास आदमी है और हमें अरविंद पांडे ने भेजा है और मेरे साथ गाली गलोच करने लगे और लाठी-डंडों से पीटने लगे। उसी समह केशोवाला की तरफ से विक्की रंधावा और हरदयाल सिंह जिंदल कोल्ड स्टोरेज के सामने से निकल रहे थे।मेरी बीख पुकार सुन कर यह मेरी तरफ दौड़े और मुझे बचाया। इसी दौरान वहीं भीड़ भी इकट्ठी हो गई और यह सभी लोग मुझे गाली गलोच और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी ने कहा सीसीटीवी फुटेज खानाले जाएंगे निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर विक्की रंधावा,सरबजीत सिंह,हरप्रीत सिंह,हरदयाल सिंह,आदि थे।