यूपी में बनेगा 101 कि,मी, लंबा पहला डिजिटल हाईवे आधुनिक तकनीक से होगा लैस चार जिलों को मिलेगा सीधा फायदा।

schedule
2025-03-15 | 19:13h
update
2025-03-15 | 19:13h
person
jamal
domain
eastindiatimes.in

ईस्ट इंडिया टाइम्स न्यूज़ एडिटर।
लखनऊ

यूपी में बनने जा रहा है 101 किलोमीटर लंबा पहला डिजिटल हाईवे। बाराबंकी से बहराइच तक इस हाईवे से बाराबंकी बहराइच गोंडा और बलरामपुर के लोगों को यात्रा में आसानी होगी। साथ ही नेपाल जाने वाले यात्रियों को भी इसका पूरा लाभ मिलेगा। इस हाईवे पर ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाई जाएंगी जिससे 24 घंटे नेटवर्क की सुविधा उपलब्ध होगी। वाहन चालकों की सुरक्षा के लिए एनपीआर कैमरे भी लगाए जाएंगे रात के समय ये हाईवे रौशनी से जगमगाता होगा
बाराबंकी से बहराइच के बीच बनने वाले फोर लेन हाईवे का निर्माण अब अगले वित्तीय वर्ष में शुरू किया जाएगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएचएआइ) ने इस परियोजनाओं के पहले चरण के टेंडर की तिथि 31 मार्च तक बढ़ा दी है। पहले छह मार्च तक टेंडर आमंत्रित किए गए थे, लेकिन पर्याप्त संख्या में टेंडर प्रक्रिया में कंपनियों के भाग न लेने के कारण इसकी तिथि आगे बढ़ा दी गई है।
एनएचएआइ ने इसी वित्तीय वर्ष में बाराबंकी से बहराइच का सफर आसान करने के लिए 101 किलोमीटर लंबे फोर लेन हाईवे की परियोजना स्वीकृत की थी। परियोजना के तहत पहले चरण में बाराबंकी से जरवल तक 51 किलोमीटर में हाईवे का निर्माण किया जाना है।
दूसरे चरण में घाघरा नदी पर एक किलोमीटर लंबे पुल का निर्माण किया जाएगा और तीसरे चरण में जरवल से बहराइच तक 49 किलोमीटर में हाईवे का निर्माण किया जाएगा। इसके निर्माण पर 2,500 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। पहले चरण के काम के लिए केंद्र सरकार ने 975 करोड़ रुपये की राशि जारी कर दी है।
प्रदेश के पहले डिजिटल हाईवे के रूप निर्मित किए जाने वाले इस हाईवे पर आप्टिकल फाइबर केबल बिछाई जाएंगी। इसके चलते इस पर 24 घंटे नेटवर्क की सुविधा होगी। इससे यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी और सुविधाएं मिलेंगी। वाहन चालकों की सुरक्षा के लिए हाईवे पर एनपीआर (नेशनल परमिट रजिस्टर) कैमरे लगाए जाएंगे।
साथ ही रात के समय रोशनी की भी पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी। इसके निर्माण के बाद बाराबंकी, बहराइच, गोंडा और बलरामपुर के लोगों के लिए यात्रा आसान होगी। साथ ही नेपाल जाने वाले यात्रियों को भी इसका सीधा लाभ मिलेगा। फिलहाल टेंडर की तिथि आगे बढ़ने के बाद अब इसका निर्माण अगले वित्तीय वर्ष में ही शुरू किया जा सकेगा।

Advertisement

Post Views: 35
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
eastindiatimes.in
Privacy & Terms of Use:
eastindiatimes.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
16.03.2025 - 00:24:36
Privacy-Data & cookie usage: