इटावा सफारी पार्क की शेरनी नीरजा ने तीन शावकों को जन्म देकर दिया होली पर तोहफा

schedule
2025-03-16 | 17:14h
update
2025-03-16 | 17:16h
person
eastindiatimes.in
domain
eastindiatimes.in

रिपोर्ट – कुलदीप दुबे/

इटावा,यूपी:- सफारी पार्क के बब्बर शेर प्रजनन केन्द्र में बीते 12 दिसम्बर को जन्मी बब्बर शेरनी नीरजा ने इटावा सफारी पार्क में दूसरी बार आज तीन शावकों को जन्म दिया है।
शेरनी नीरजा की मीटिंग गुजरात से आये नर शेर कान्हा से 29 नवम्बर से 1 दिसम्बर 2024 के मध्य हुयी थी। प्रसव की सम्भावित तिथि होली के दौरान होने के कारण सफारी प्रशासन पूरी तरह से सजग था जिसके चलते आज शेरनी नीरजा ने 16 मार्च को अपराह्न में तीन शावकों को जन्म दिया है। प्रथम शावक 2.15 बजे, दूसरा शावक 2.55 बजे तथा तीसरा शावक 3.18 बजे पर हुआ। शेरनी नीरजा व तीन नवजात शावक स्वस्थ है। शेरनी नीरजा द्वारा शावकों का पूर्ण रूप से देखभाल किया जा रहा है।
इससे पूर्व सफारी पार्क की शेरनी नीरजा की मां जेसिका ने वर्ष 2016 में दो नर शावक सिम्बा व सुल्तान, वर्ष 2017 में नर शावक बाहुबली, वर्ष 2019 में दो मादा व एक नर शावक रूपा, सोना और भारत तथा वर्ष 2020 में दो मादा शावक गार्गी व नीरजा को जन्म दिया है। इसके अतिरिक्त सफारी पार्क की दिवंगत शेरनी जेनिफर जो 25 सितम्बर 2020 को गुजरात से लायी गयी थी तथा जिसकी मां जैसिका है, ने वर्ष 2020 में नर शावक केसरी तथा अगस्त-22 में एक नर शावक विष्वा को जन्म दिया। यहां पर पैदा हुई बब्बर शेरनी रूपा द्वारा भी सितम्बर 2023 में एक नर शावक को जन्म दिया जा चुका है। इस प्रकार सफारी पार्क में तीनों नवजात शावकों के अतिरिक्त अब तक कुल 13 शावकों ने जन्म लिया है।
तीनों नवजात शावक व मादा बब्बर शेरनी की विशेष देखभाल पशु चिकित्सकों की टीम द्वारा की जा रही है। सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से शेरनी नीरजा एवं नवजात शावकों के स्वास्थ्य एवं व्यवहार पर सफारी पार्क के सलाहकार गुजरात के डा0 सी0एन0 भुवा, सफारी पार्क के पशु चिकित्सक डा0 रोबिन सिंह यादव एवं डा0 शैलेन्द्र सिंह द्वारा सतत निगरानी रखी जा रही है। सफारी पार्क में नवजात शावकों के जन्म लेने से वर्तमान में बब्बर शेरों की संख्या 18 हो गयी है।
ज्ञातव्य है कि गुजरात के अतिरिक्त एशियाई बब्बर शेर का एकमात्र प्रजनन केन्द्र उत्तर प्रदेश के जनपद इटावा में है, जहां इनका सफल प्रजनन हो रहा है।

Advertisement

Post Views: 748
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
eastindiatimes.in
Privacy & Terms of Use:
eastindiatimes.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
08.05.2025 - 08:24:53
Privacy-Data & cookie usage: