ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट भीमसेन नायक
रुपईडीहा/ बहारइच पुलिस एवं एस एस बी की संयुक्त टीम को चेकिंग के दौरान एक बडी कामयाबी हाथ लगी है जहाँ थाना प्रभारी सपईडीहा ददन सिंह उ0 नि अशोक कुमार पुलिस बल . एवं SSB की सयुक्त टीम द्वारा रात्रि गस्त के दौरान न्यू चेक पोस्ट आई O सी O पी रुपईडीहा से गिरफ्तार किया गया है जहाँ जमा तलाशी के दौरान युवक के पास ने नेपाली 0 3 किलो 65 ग्राम चरस बरमद हुआ है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 60 लाख रुपये आँकी गई है गिरफ्तार युवक की पहचान धीरेन्द्र पडित के सी पुत्र भुवन बहादुर के सी निवासी प्यूठान नगर पालिका वार्ड नं 10 थाना मरन ठाना चौकी जिला प्यूठान राष्ट्र नेपाल का मूलनिवासी बताया गया है वही गिरफ्तार युवक को NDPS एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है