ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
ललई गांव में गाली देने का ग्रामीण ने विरोध किया तो 4 हमलावरों ने उसे व उसके परिवार के चार लोगो को मारपीट कर घायल कर दिया।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
क्षेत्र के गांव ललई निवासी प्रशांत ने कोतवाली में दर्ज कराए गए मुक़दमे में कहा है 5 अगस्त की शाम 6 बजे उसके चाचा दलजीत शराब पीकर उसे व उसके परिजनों के साथ गाली गलौज कर रहे थे। इसका उसने विरोध किया तो दलजीत व उसकी पत्नी आशा देवी, उसकी पुत्री सलोनी व राखी उसके घर आ गए और लाठी डंडो से पीटने लगे। चीखपुकार की आवाज सुनकर उसका छोटा भाई विकास, मां श्यामा, बाबा लाल सिंह मौके पर पहुंचे और उसे बचाने का प्रयास किया तो आरोपितों ने उनके साथ भी ईट पत्थर मार कर घायल कर दिया।