ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल।
फिरोजाबाद । नगर निगम द्वारा नगरीय क्षेत्रों में चलाए जा रहे गृहकर व जल कर के विशेष वसूली अभियान के तहत बड़ी कार्यवाही करते हुए सहायक नगर आयुक्त निहालचंद, कर निर्धारण अधिकारी नीरज पटेल, कर संग्रह कर्ता छकौड़ी लाल, कर अधीक्षक सुदेश यादव सहित ईटीएफ टीम ने शुक्रवार को इस्लाम गंज स्थित यूनिक कोचिंग सेंटर व लाइब्रेरी सहित सागर मार्केट, इस्लाम गंज की चार दुकानों तथा, इंडस्ट्रियल एरिया, ढोलपुरा स्थित शांति ग्लास कारखाने को सील कर दिया। जिसमें, कोचिंग संस्थान पर चार लाख और कारखाने पर 6 लाख से अधिक का बकाया था।
कर निर्धारण अधिकारी नीरज पटेल ने समस्त बड़े बकायेदारों से अपील करते हुए कहा है कि, वे सीलिंग की कार्रवाई से बचने के लिए तत्काल गृहकर – जलकर जमा करा दें। 31मार्च 2025 के बाद नियमानुसार 12 प्रतिशत की ब्याज अतिरिक्त रुप से देय होगी तथा आगामी वर्ष पर 10 प्रतिशत की छूट भी नहीं मिल पाएगी। इसलिए, समय से गृहकर -जलकर का भुगतान करें, किसी प्रकार की असुविधा से बचें तथा नगर के विकास में अपना बहुमूल्य योगदान दें।