ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल
फिरोजाबाद । उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष व केंद्र सरकार की 10 वर्ष की महत्वपूर्ण उपलब्धियां एक ही मंच के माध्यम से जन जन तक पहुंचाने के लिए संपूर्ण प्रदेश के साथ-साथ जनपद के विकास भवन स्थित उद्यान विभाग की नर्सरी के प्रांगण में तीन दिवसीय मेले का आयोजन विधान परिषद सदस्य मुख्य अतिथि विजय शिवहरे की अध्यक्षता में किया गया। सभी विभागों ने स्टॉल लगाए। पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से जनता को शासन की योजनाओं के विषय में संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराते हुए पंपलेट वितरण किए गए। मुख्यमंत्री कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी देखा गया महाकुंभ व 8 वर्ष के सुशासन पर बनी फिल्म का भी प्रदर्शन किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों
माया देवी, विमलेश, कविता, ममता, नगमा बेगम, नाथूराम आदि को प्रमाण पत्र वितरित किए ,दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल भी वितरित की।
अब देश और प्रदेश तेजी के साथ बदल रहा है, गांव को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सुनिश्चित किया जा रहा है, कि डॉक्टरर्स की उपलब्धता रहे। आम नागरिक को इलाज के लिए जगह-जगह भटकना नहीं पड़े, एक जनपद एक उत्पाद के माध्यम से विकास का पहिया अनवरत गतिमान है, समाज का हर तबका विकास के संगम में डुबकी लगा रहा है। विकसित भारत के विजन को हम अवश्य पूरा करेंगे।
विधायक सदर मनीष असीजा ने कहा योगी जी का चेहरा विकास पुरुष का चेहरा है, जो हर वर्ग हर समुदाय के प्रति समर्पित है, प्रधानमंत्री शहरी योजना 2.0 पुनः शुरू होने जा रही है ई-श्रम योजना के माध्यम से श्रमिकों के जीवन में खुशी आ रही है, आयुष्मान कार्ड योजना के अंतर्गत अब सरकार ने एक महत्वपूर्ण पहल की, अब 70 प्लस आयु के लोगों का आयुष्मान कार्ड बनेगा, 60 साल के ऊपर के लोगों के लिए सरकार ने वृद्धावस्था पेंशन योजना चला रखी है,
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने कहा हमारी पुलिस आम नागरिकों के लिए पूरी तरह से समर्पित है हम सुरक्षा और सहयोग के साथ 24 घंटे आपके लिए उपलब्ध हैं। यू0पी0 112 में हमने प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है, हमने माफियाओं की 24 करोड रुपए की संपत्ति जब्त की है।