नीलामी से प्राप्त हुऐ 7 लाख 80 हजार रुपये प्राप्त हुऐ
रिपोर्ट सुदेश वर्मा
बागपत/ बडौत दोघट थाने पर आज न्यायालय के आदेश पर दोघट थाने पर वर्ष 2016 से 2023 मुकदमो व एमवी एक्ट में दाखिल वाहनों की नीलामी उप जिलाधिकारी मनीष यादव क्षेत्राधिकार (सीओ) बडौत विजय कुमार व थाना प्रभारी निरीक्षक बच्चू सिंह की उपस्थिति में की गई उक्त नीलामी में जनपद बागपत व आस पास के जनपदों के कुल 17 कबाड़ियों ने हिस्सा लिया जिसमें कुल 43 वाहनों की नीलामी हुई, जिनमें 32 दो पहिया वाहन 08 चार पहिया वाहन व 03 छंह पहिया वाहन की नीलामी हुई जिसकी कीमत 7 लाख 80 हजार रुपये प्राप्त हुऐ