ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति गुजरात में ईंट भट्टे पर मजदूरी करता है, जबकि उसका परिवार गांव में ही रहता है। 14 वर्षीय पुत्री भी गांव में अपने परिजनों के साथ रह रही थी। गांव में ही रिश्तेदारी में आने-जाने वाला सीघनपुर निवासी सरवन 21 मार्च को किशोरी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। परिजनों को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपित सरवन के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम किशोरी की तलाश और आरोपित की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है।