गुरसहायगंज कस्बे में हुई 50 लाख की चोरी का पुलिस अधीक्षक ने किया खुलासा‚ महिला सहित 3 अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के आभूषण और रुपये सहित किया गिरफ्तार

schedule
2025-03-29 | 17:38h
update
2025-03-29 | 17:40h
person
jamal
domain
eastindiatimes.in

ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। जिले में 50 लाख की चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा किया है। जिसमें पुलिस ने 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से चोरी के आभूषण जिसकी अनुमानित कीमत करीब 38 लाख 86 हजार रुपये है बरामद किए है। इसके साथ ही 72 हजार रुपये की नकदी भी बरामद की है। एसपी ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में एक महिला को भी गिरफ्तारी के मामले के खुलासे के बाद जेल भेज दिया है। शनिवार को पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने चोरी की एक घटना का खुलासा करते हुए बताया कि 7 फरवरी की रात रामऔतार गुप्ता पुत्र स्वर्गीय श्रीकृष्ण गुप्ता निवासी मोहल्ला दिलशाद नगर कस्बा व थाना गुरसहायगंज जिला कन्नौज के यहां अज्ञात चोरों ने मकान के दरवाजे का ताला तोड़कर कमरे में रखी अलमारियों के लॉक तोड़कर 550 ग्राम सोने का व 01 किलो 500 ग्राम चाँदी के आभूषण एवं नगद ढाई लाख रुपये चोरी कर लिए है। पुलिस ने इसकी सूचना पर तत्काल थाना गुरसहायगंज पर मु0अ0सं0 67/2025 धारा 331(4)/305 बीएनएस पंजीकृत किया और इस घटना के खुलासे में लग गई इस दौरान कोतवाली गुरसहायगंज पुलिस ने सीसीटीवी चैक किये और सर्विलांस की मदद से घटना से सम्बन्धित साक्ष्य संकलित करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों पर निगरानी करते हुए मुखबिर की सूचना पर ग्राम मझपुरवा के पास से घटना में संलिप्त अभियुक्त गुफरान पुत्र फन्नू उर्फ जहीरूद्दीन निवासी मझपुर्वा थाना गुरसहायगंज कन्नौज को चोरी किये गये माल व 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया‚जिसकी निशा देही पर अभियुक्त जाकिर पुत्र शाबिर अली निवासी मझपुर्वा थाना गुरसहायगंज कन्नौज‚कासिदा वेगम पत्नी जहीरुद्दीन उर्फ फन्नू निवासी ग्राम मझपुर्वा थाना गुरसहायगंज जनपद कन्नौज से चोरी गये माल व नगदी को कब्जे से बरामद किया गया तथा पुछताछ मे अभियुक्त गुफरान ने 5 जनवरी .2025 की रात्रि में निसार अहमद पुत्र गफूर वक्श निवासी मोहल्ला किदवई नगर तिराहा थाना गुरसहायगंज जिला कन्नौज मकान का ताला तोड कर नगदी व सोने व चांदी के जेवरात चोरी करना स्वीकार किया , जिसके सम्बन्ध में 6 जनवरी को थाना गुरसहायगंज पर मु0अ0सं0 04/2025 धारा 331(4)/305(1) बीएनएस पंजीकृत है, से सम्बन्धित माल बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण गुफरान,जाकिर, कासिदा बेगम उपरोक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है। पुलिस पूछताछ में अभियुक्त गुफरान ने बताया कि 7 फरवरी की रात्रि में उसने ,अपने पिता जहीरुद्दीन उर्फ फन्नू के साथ रामऔतार गुप्ता निवासी मोहल्ला दिलशाद नगर कस्बा गुरसहायगंज के घर से सोने चाँदी के जेवर व नगदी चोरी की थी जिनको मेरी माँ कासिदा बेगम ने अपने पडोसी जाकिर अली पुत्री साबिर अली निवासी मझपुर्वा को उनके घर छिपाकर रखने के लिये दे दिया था और कुछ जेबर व रुपया अपने घर में छिपाकर रख दिया था तथा इससे पहले भी पिता जहीरुद्दीन उर्फ फन्नू ने करीब ढाई महीने सर्दियों में पीडब्ल्यूडी तिराहे के पास गली में एक मकान में से चोरी की थी जिसके बारे में मेरे पिता ने मुझे व मेरी माँ कासिदा बेगम को बताया था । आज वह पैसों की जरुरत होने पर कुछ जेवर को अपनी मोटरसाइकिल से बेचने ले जा रहा था तथा अभियुक्त गुफरान ने यह भी बताया कि मैने और पिता ने योजना बनाकर दिनांक 7/8.02.2025 की रात्रि में रामौतार गुप्ता के यहां चोरी करने के बाद योजना के अनुसार पुलिस द्वारा पकडने से बचने व पुलिस को गुमराह करने के उद्देश्य से दिनांक 11.02.2025 को पिता जहीरुद्दीन उर्फ फन्नू अपने ऊपर दर्ज पूर्व के अभियोग में जिला हरदोई के न्यायालय में सरेण्डर होकर जेल चला गया है । चोरी का माल हुआ बरामद
चोरी की वारदात में रामऔतार गुप्ता पुत्र स्व श्रीकृष्ण गुप्ता निवासी मोहम्मद दिलशाद नगर कस्बा व थाना गुरसहायगंज जिला कन्नौज के घर मकान व आलमारी का ताला तोडकर उसमे रखे करीब 550 ग्राम सोने के जेबर व एक किलो पांच सौ ग्राम चाँदी के बर्तन, मूर्ति जेबर तथा सेफ मे रखे 2 लाख 50 हजार रूपये नगद व अन्य सामान चोरी कर लिया गया, जिसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0 67/2025 धारा 331(4)/305 बीएनएस थाना कोतवाली गुरसहायगंज जनपद कन्नौज पर पंजीकृत किया गया से सम्बन्धित (423.38 ग्राम सोना अनुमानित कीमत 38 लाख व 856.55 ग्राम चाँदी अनुमानित कीमत करीब 86 हजार व 72 हजार नगद ) इसके अलावा 5 जनवरी को निसार अहमद पुत्र गफूर वक्श निवासी मोहल्ला किदवई नगर तिराहा थाना गुरसहायगंज जिला कन्नौज मकान का ताला तोड कर नगदी व सोने व चांदी के जेवरात चोरी कर लिये गये, जिसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0 04/2025 धारा 331(4)/305(1) बीएनएस थाना कोतवाली गुरसहायगंज जनपद कन्नौज पर पंजीकृत किया गया से सम्बन्धित ( 143 ग्राम चाँदी अनुमानित कीमत 14 हजार ) । पुलिस ने दोनों ही मामले में चोरी किया गया माल अभियुक्तों के कब्जे से बरामद कर लिया है।

Advertisement

Post Views: 17
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
eastindiatimes.in
Privacy & Terms of Use:
eastindiatimes.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
29.03.2025 - 18:40:56
Privacy-Data & cookie usage: