ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट यूसुफ खान
कंपिल/फर्रुखाबाद
तेज धमाके के साथ ट्रांसफार्मर फट गया। उसके निकले गर्म तेल से ग्रामीण झुलस गया। उसकी चिंगारी ने खाली झोपड़ी को भी जला कर राख कर दिया। सूचना पर पहुँचे जे ई ने जांच पड़ताल की।
33/11 विधुत उपकेंद्र सिवारा से सिवारा, गौरखेड़ा, साद नगर सहित 3 फीडरो से क्षेत्र मे बिजली आपूर्ति की जाती है।
शनिवार दोपहर गांव सिवारा खास निवासी रामपाल गांव मे लगे 25 केबीए के ट्रांसफार्मर के पास चारपाई डाल सो रहे थे। अचानक तेज आवाज के साथ ट्रांसफार्मर फट गया। उससे निकले तेल से रामपाल झुलस गये। ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से खाली पड़ी झोपड़ी भी जलकर खाक हो गयी। परिजनों की सूचना पर पहुँचे विधुत कर्मियों ने आपूर्ति बंद कर आग बुझाई।
जेई रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया ट्रांसफार्मर मे आग लगने की सूचना पर गांव जाकर जांच पड़ताल की।